
एक राखी देश के रक्षक के नाम : देश के जवानों को राजस्थान युवा संघ व S V पब्लिक स्कूल ने 11 हजार राखियां भेजी
राखीयां सैनिकों के प्रति आम भारतीयों के सम्मान और स्नेह को दर्शाता है
सूरत। राजस्थान युवा संघ व S V पब्लिक स्कूल ने एक राखी देश के रक्षक के नाम पहल के तहत देश के जवानों को 11 हजार राखियां भेजी। संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गीत के साथ हुई। उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संगीता पाटिल और गुजरात गाडियन के संपादक मिस्त्री व उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
शेखावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के बहादुर सैनिक रात दिन अपनी जान जोखिम में डाल कर देश सेवा में लगे हुए है, जब यह राखिया उनके पास पहुंचेगी तो आम आदमी का उनके प्रति स्नेह देख कर उनका जोश दुगना हो जाएगा।
मनोज मिस्त्री ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि यह राखीयां सैनिकों के प्रति आम भारतीयों के सम्मान और स्नेह को दर्शाता है।
लिंबायत विधायिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्थान युवा संघ व एस वी पब्लिक स्कूल का यह सैनिकों के प्रति जज्बा और प्रेम काबिले तारीफ़ है।
कार्यक्रम में उपस्थित संघ की महिला कार्यकर्ता ,स्कूल के बच्चे, बच्चियों और सभी कार्यकर्ताओं सभी ने मिलकर 11000 राखीया को पैकिंग करके भारतीय सेना को भेजी गई।
कार्यक्रम के अंत में संघ के उपाध्यक्ष एवं एसपी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर ताराचंद ढाका ने सभी पधारे अतिथियों एवं आगंतुकों का धन्यवाद किया।