मनोरंजन

सूरत में स्वर्गीय नटराज गोपी किशनजी को अनोखे तरीके से दी गई श्रद्धांजलि, देखें झलक

सूरत। 22 अगस्त स्वर्गीय नटराज गोपी किशनजी का जन्मदिवस पर सूरत शहर में पहली बार कत्थक नृत्य के आयोजन से उनको अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी गयी। 21, 22 अगस्त को क्रमशः जीवन भारती सभागृह और निष्कलंकी धाम पारले पोईंट में अद्भुत नृत्य , संगीत का आयोजन किया गया। “कत्थक नृत्य मंदिर “ नामक संस्था के गुरु श्री “अखिलेश चतुर्वेदी “ ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

फ़िल्मी सितारे “अली खान “ , ए बी सी ड़ी और डान्स इंडिया डान्स फ़ेम “मयुरेश वाडेकर “ प्रसिद्ध तबला वादक “पंडित कालीनाथ मिश्राजी” ड़ीआईड़ी” फ़ेम श्रद्धा शर्मा “ जैसी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

2 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में मुंबई से नृत्यांगना “ रुचि शर्मा “ दिल्ली से “रोहित शर्मा “ बड़ोदा से “ मंज़िरी पटवर्धन ने अपनी अद्वितीय नृत्य प्रतिभा से दर्शकों को मोहित कर दिया। अखिलेश चतुर्वेदी के 28 से अधिक शिष्यों ने भी अपनी प्रतिभा और साधना का बखूबी प्रदर्शन किया।

गुरु वंदना , शिव वंदना , सरस्वती वंदना , तराना , ठुमरी , कवित , तीन ताल , शिव तांडव सहित अनेक पौराणिक प्रसंग जैसे मेघदूत , पार्वती का गणेश को उत्पन्न करने जैसे अनेक भाव भंगिमा और नृत्य साधना से भरपूर आलोकिक़ प्रस्तुतियाँ की , दर्शकों की खूब सराहाना और प्रोत्साहन मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button