
शिक्षा-रोजगार
श्री स्वामीनारायण एच वी विद्यालय के 6 छात्रों को ए1 ग्रेड
श्री स्वामीनारायण एच वी विद्यालय के 6 छात्रों को ए1 ग्रेड सूरत। अडाजन स्थित श्री स्वामीनारायण एच वी विद्यालय के 10वीं कक्षा के कुल 82 छात्रों में से 6 छात्र ए1 ग्रेड में और 23 छात्र 42 ग्रेड के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।
विद्यालय के संस्थापक शास्त्री स्वामी श्री हरिवल्लभदासजी ने सभी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी है। प्रशासक दिनेशभाई गोंडलिया और हिम्मतभाई गोंडलिया ने सभी छात्रों को बधाई दी।