
शिक्षा-रोजगार
उपलब्धि : छात्रों ने बनाई “ऑडियो कंट्रोल कार”
सूरत। शहर के अडाजण स्थित द रेडियंट इंटरनेशनल के कक्षा 10 सीबीएसई में पढ़ने वाले छात्र शुभ तेजाणी और मिथिल पटेल ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करके “ऑडियो कंट्रोल कार” बनाई है। जिसमें कोई भी अपनी स्वनियंत्रित आवाज से पूरी कार को चला सकता है, जो आज के समय की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
इस कार को बनाने के लिए अपने सेल्फ मोटिवेशन और स्कूल साइंस प्रवाह के अनुपम सर और उनकी टीम ने लगातार 6 महीने के मार्गदर्शन में बेहतरीन तकनीक का आविष्कार किया है।
इसके लिए छात्र शुभ तेजाणी व मिथिल पटेल को विद्यालय के प्रबंध निदेशक किशन कुमार मांगुकिया और विद्यालय के आचार्य तुषार परमार, स्कूल केम्पस के निदेशक आशीष वाघाणी द्वारा बधाई दी गयी। यह उनकी सारी मेहनत और लगन का परिणाम है। उन्हें भविष्य की ऐसी सभी उपलब्धियों के लिए बधाई दी गई।