बिजनेसभारत

अदाणी ने एज ग्रुप के साथ डिफेन्स और सिक्योरिटी सेक्टर में किया ऐतिहासिक समझौता

अबु धाबी / अहमदाबाद: 11 जून 2024 – अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने यूएई में दुनिया के प्रमुख एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और डिफेन्स ग्रुप्स में से एक, एज ग्रुप के साथ महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते का उद्देश्य दोनों कंपनियों की डिफेन्स और एयरोस्पेस क्षमताओं का लाभ उठाते हुए, एक ग्लोबल प्लेटफार्म स्थापित करना है, जिससे उनके संबंधित प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को एक साथ लाया जा सके और ग्लोबल ही नहीं लोकल कस्टमर्स की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

इसमें एज और अदाणी के मुख्य प्रोडक्ट डोमेन्स के आपसी सहयोग का मूल्यांकन शामिल है, जिसमें एयरबोर्न, सरफेस, इन्फेंट्री, आर्म्स एंड एम्युनिशन और एयर डिफेन्स प्रोडक्ट्स, अनमैंड एरियल सिस्टम (यूएएस) से जुड़े प्लेटफार्म और सिस्टम, लोइटरिंग म्यूनिशन, काउंटर-ड्रोन सिस्टम, अनमैन्ड ग्राउंड व्हीकल (यूजीवी), साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) और साइबर टेक्नोलॉजीज को कवर करने वाले मिसाइल और हथियार शामिल हैं।

यह समझौता भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रिसर्च और डेवलपमेंट (आर&डी) सुविधाओं की स्थापना से जुड़ी संभावनाओं का पता लगाएगा और साथ ही डिफेन्स और एयरोस्पेस के विकास, प्रोडक्शन और मेंटेनेंस से जुड़ी सुविधाओं की भी स्थापना करेगा, जो न केवल दोनों देशों के घरेलू बाजारों बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया और बड़े वैश्विक बाजारों को भी सेवा प्रदान करेगा।

अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ, आशीष राजवंशी ने कहा, “हमारा सहयोग डिफेन्स क्षमताओं को बढ़ाने में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है, जो हमारी तकनीकी उत्कृष्टता को आगे बढ़ाने और भारत व यूएई के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह दोनों देशों की क्षमताओं को मजबूत करने और दोनों देशों के लिए अत्याधुनिक समाधान प्रदान करने के हमारे एकसमान दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करता है और ग्लोबल डिफेन्स के मामले में नए बेंचमार्क स्थापित करता है।”

एज ग्रुप के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हमद अल मरार ने कहा “अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के साथ हमारा समझौता एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है, जो भारत के डिफेन्स इंडस्ट्री के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करता है और यूएई-भारत सैन्य संबंधों को आगे बढ़ाने के प्रति हमारी परस्पर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह समझौता हमारे ग्राहकों के लिए सबसे एडवांस और बेहतरीन प्रोडक्ट्स लाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाने के साथ-साथ वैश्विक निर्यात क्षमता का लाभ उठाते हुए महत्वपूर्ण यूएई-निर्मित टेक्नोलॉजी को भी शामिल करता है। हम अदाणी डिफेंस और एज के बीच जॉइंट प्लेटफार्म स्थापित करने के लिए उत्सुक हैं ताकि नई टेक्नोलॉजीज का रास्ता साफ किया जा सके और एडवांस मिलिट्री उपकरण तथा डिफेन्स सेक्टर में नए स्टैंडर्ड्स स्थापित किए जा सकें।”

अदाणी डिफेन्स एंड एयरोस्पेस के साथ हुए समझौते से एज की भारत के डिफेन्स इंडस्ट्री के क्षेत्र में और ज्यादा दिलचस्पी बढ़ गई है। ये क्षेत्र उनके लिए काफी अहम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button