सूरत
अतिरिक्त वस्त्र आयुक्त एस. पी. वर्मा ने किया लक्ष्मीपति मिल का दौरा
तिरंगा झंडा देख कर की तारीफ़
सूरत। भारत सरकार के टेक्सटाइल मंत्रालय के अतिरिक्त वस्त्र आयुक्त एस. पी. वर्मा ने शनिवार को पांडेसरा स्थित लक्ष्मीपति मिल का दौरा किया। उनके साथ उनकी टीम के अनेकों सदस्यों के अलावा गुजरात सरकार के कपडा मंत्रालय के अनेकों अधिकारियों ने भी मिल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मिल में कपडे की प्रोसेस की प्रक्रिया को समझा।
अपने दौरे के दौरान उन्होंने लक्ष्मीपति मिल में बन रहे तिरंगे झंडे को देखा। तिरंगे की क़्वालिटी, कपडा, कलर, मानक पैमाना आदि देख कर उन्होंने उसकी एवं लक्ष्मीपति मिल की दिल खोलकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा की बाजार में बन रहे तिरंगे से यह हज़ारों गुना बेहतर है। इस अवसर पर लक्ष्मीपति ग्रुप के डारेक्टर संजय सरावगी ने उनका स्वागत किया।