
आज से RTE के तहत प्रवेश प्रक्रिया, जानें सूरत में कितने स्कूलों में कितनी सीटें
आज बुधवार से राइट टू एज्युकेशन ( RTE) के तहत कक्षा 1 में नि:शुल्क फोर्म भरने की प्रक्रिया का प्रारंभ हो गया। इस वर्ष सूरत शहर के 919 स्कूलों में आरटीई के तहत 8 हजार से ज्यादा छात्रों को कक्षा 1 में प्रवेश दिया जाएगा।
राइट टू एज्युकेशन एक्ट के तहत राज्य सरकार द्वारा नॉन ग्रान्टेड स्कूलों में कक्षा 1 में नि:शुल्क छात्रों को प्रवेश दिया जता है। पिछले साल भी कोरोनाकाल के दौरान 8 हजार से ज्यादा छात्रों को प्रवेश दिया गया। इस वर्ष भी आरटीई के तहत बुधवार 30 मार्च से कक्षा 1 में नि:शुल्क प्रवेश के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया का शुभारंभ हो रहा है।
इस साल भी सूरत शहर के 919 स्कूलों में 8 हजार से ज्यादा सीटों के लिए फॉर्म भरें जाएंगे। अगले 11 अप्रेल तक छात्र फॉर्म भर सकेंगे। इसके बाद 17, 18 और 19 अप्रेल को डॉक्युमेंट अपडेट करने की सुविधा मुहैया की जाएगी। इसमें अभिभावक आय का दाखिला, स्कूल लिंविग सर्टिफिकेट के या किसी भी दस्तावेज में अपलोड करने की गलती की होगी तो उसे तीन दिन में सुधार कर सकेंगे।
आय या जाति का दाखिला पेश करना बाकी हो तो पेश कर सकेंगे। पिछले साल कई शिकायतें आने से अलग दिन की राहत दी गई थी। जिससे इस साल यह बात दोबारा नहीं हो इसका ध्यान रखतें हुए अलग से तीन दिन दिए गए है।