
11 साल की बच्ची पर गैंगरेप के बाद हत्या से मची सनसनी
दुष्कर्मी दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर मासूम की हत्या करने के बाद रूम को बाहर से ताला लगा कर भाग गए
सूरत जिले के कामरेज में ग्रीष्मा नामक युवती की सरेआम गला रेतकर हत्या करने की घटना की स्याही अभी तक सुख भी नहीं पायी थी कि जिले के पलसाना तहसील के जोलवा में श्रमजीवी परिवार की 11 साल की मासूम बच्ची को दो नराधमों ने अपने हवस का शिकार बनाया। नराधमों ने बच्ची का अपहरण करके इमारत के पीछे सूनसान जगह में एक रूम में ले जाने के बाद दुष्कर्म किया और अपना पाप छुपाने के लिए मासूम की गला घोंटकर हत्या करके फरार हो गए।
देर शाम परिवार घर पर लौटने पर बच्ची नहीं दिखायी देने पर उसकी खोजबीन शुरू की। इस बीच सूनसान रूम के दरवाजे को ताला लगा देखकर रूम का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो बच्ची की लहूलुहान हालत में हत्या की लाश पड़ी थी। गैंगरेप वीर्थ मर्डर की घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला पुलिस अधिकारी सहित काफिला घटना स्थल पर पहुंच गया और अलग अलग टीम बनाकर दुष्कर्मियों की खोजबीन शुरू करने के साथ संदेहास्पदों की पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पलसाण तहसील के जोलवा इलाके में सांईबा बिल्डिंग निवासी परप्रांतीय श्रमजीवी परिवार मजदूरी करके परिवार में दो मासूम बच्ची का गुजारा चलाता है। श्रमजीवी दंपति गतरोज रविवार को मजदूरी काम पर गया था और घर में उनकी मासूम बच्चिया घर में अकेली थी। शाम को सात साल की बच्ची बिस्किट लेने दुकान पर गई थी, तब घर में अकेली 11 साल की बच्ची पर दो शख्सों की दानत बिगड़ने पर वे उसे अपार्टमेंट के पीछे के हिस्से में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया। इसके बाद बच्ची की गला घोंटकर हत्या करने के बाद रूम को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए।
शाम को बच्ची के माता पिता घर आने पर उन्हें बच्ची नहीं दिखायी देने पर खोजबीन की। इस दौरान एक सूनसान रूम में ताला मारा दिखायी देने पर उसे तोड़ डाला। अंदर देखा तो बच्ची लहूलुहान हालत में पड़ी थी। परिवार उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृतघोषित कर दिया। घटना से लोगों में काफी गुस्सा व्याप्त है। घटना के संदर्भ में पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर भाईचंद उमराव पटेल और कालुराम उर्फ कालू जानकी प्रसाद पटेल नामक युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है।