
स्वच्छता थीम पर होगी अग्रवाल प्रिमियर लीग-2022
सुरत, अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा अग्रवाल प्रिमियर लीग-2022 का आयोजन 07 से 09 जनवरी तक किया जायेगा | अलथान स्थित BJ पटेल स्पोर्ट्स ग्राउंड पर आयोजित लीग स्वच्छता थीम पर आधारित होगी | लीग में कुल 12 टीम खेलेगी एवं लीग टेनिस क्रिकेट बॉल से खेली जाएगी | लीग में ट्रस्ट द्वारा विजेता, उपविजेता, बेस्ट प्लेयर, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा | लीग के प्रत्येक मैच के दौरान स्वच्छता के बारे में बताया जायेगा एवं लोगों को जागरूक किया जायेगा |
शनिवार को सिटीलाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में अग्रवाल विकास ट्रस्ट पदाधिकारी, ट्रस्ट एपीएल समिति व ट्रस्ट युवा शाखा पदाधिकारीजनो की सामूहिक उपस्थिती मे अग्रवाल प्रिमियर लीग-2022 की तैयारियो को अंतिम रूप दिया गया। इस मीटिंग मे टूर्नामेंट मे भाग लेने वाले सभी 12 टीमों के कैप्टन्स एवं वाइस-कैप्टन्स को भी आमंत्रित किया गया था। जिसके अंतर्गत पार्टीशिपेटींग टीम्स के लिए नियम-कानून क्या होंगे? मैचेज किस प्रकार आयोजित होंगे? उचित खेल भावना के साथ खेल गरिमा एवं फेयर प्ले कैसे सुनिश्चित किया जाएगा? इत्यादि विषयों पर चर्चा एवं जानकारी दी गई।
ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल ने सभी आयोजक मण्डल, सदस्यों व खिलाड़ियों से अपील किया की खेल चाहे कोई भी हो? उसे सही खेल भावना से खेला जाय तभी उसकी गरिमा बनी रहती है। जो सामाजिक एकता एवं भाई-चारा को भी बढ़ाता है।
सचिव विनय अग्रवाल ने उपस्थित सभी जनो को अवगत कराया कि इस बार के टूर्नामेंट का मुख्य थीम स्वच्छ भारत आइडिया पर आधारित है। अतः हम सभी को ऐसा ध्यान अवश्य रखना है। आगे ट्रस्ट प्रशासन एक सफल टूर्नामेंट आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है। तदनुसार हर संभव सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेगा।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव विनय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष पाटोदिया, सह-सचिव राजीव गुप्ता, सह- कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल एवं APL समिति मार्गदर्शक अर्जुनदास अग्रवाल, संयोजक प्रमोद अग्रवाल, युवा शाखा अध्यक्ष निखिल अग्रवाल, सचिव निकिता अग्रवाल सहित युवा शाखा के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।