
सूरत टेक्सटाइल उद्योग की प्रतिष्ठित संस्था आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) की AGM सभा, मिलन समारोह एवं पुस्तक विमोचन का आयोजन रविवार, 7 सितंबर 2025 को सुबह 10:30 बजे सिटी लाइट स्थित अग्रसेन भवन के वृंदावन हॉल में आयोजित किया गया है।
संस्था के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल और महामंत्री महेश जैन ने सभी AKAS के सदस्यों तथा शहर के व्यापारियों से कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।
संस्था के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल ने ये जानकारी भी दी कि देश के काफी सारे कपड़ा मंडियों से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे और इस सभा की गरिमा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में एक-दूसरे से मिलने-जुलने का अवसर मिलेगा और संगीतमय माहौल में सामूहिक लंच का भी आयोजन रहेगा।



