अग्र गौरव सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
सूरत। अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट द्वारा अग्र गौरव सम्मान समारोह का आयोजन मंगल को शाम सात बजे से डुमस रोड़ स्थित अग्र एग्ज़ॉटिका के इम्पिरीयल हॉल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट के अध्यक्ष सीए महेश मित्तल ने स्वागत भाषण से की। उन्होंने अग्रवाल समाज का हॉस्टल, समाज को संघठित करना एवं सभी संस्थाओं में तालमेल करने की बात कही।
इसके पश्चात देश के सर्वोचय नागरिक सेवा सम्मान “पदम् श्री” से सम्मानित अग्र वंश के प्रहलाद राय अग्रवाल का सम्मान शॉल ओढ़ाकर, पुष्प-गुच्छ एवं मोमेंटो देकर किया। इस दौरान प्रहलाद राय अग्रवाल ने कहा की देश, राज्य, समाज आदि के लिए हमेशा सेवा कार्य करते रहना चाहिए। आप सभी के प्यार एवं सहयोग से मुझे ये पुरस्कार मिला है। आयोजन में सूरत शहर की करीबन 35 धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में रतनलाल दारुका ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर आयोजन समिति के श्याम सुन्दर अग्रवाल, संजय सरावगी, सुभाष अग्रवाल, राजकिशोर शाह, विनोद अग्रवाल, प्रमोद चौधरी सहित सूरत शहर के अनेकों गणमान्य लोग एवं संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहें। ट्रस्ट द्वारा सभी के लिए खाने की व्यवस्था की गईं थी।