अग्रवाल विकास ट्रस्ट जयंती महोत्सव : माल्यार्पण एवं नेत्रदाता परिवारों को किया सम्मानित
सूरत,अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा सोमवार को महाराजा अग्रसेनजी की 5146वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन परिसर में सुबह 10 बजे ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यों और ट्रस्ट की महिला एवं युवा शाखा द्वारा महाराजा अग्रसेनजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के पश्चात् महाआरती की गयी एवं जयंती की एक दूसरे को बधाई दी गयी |
इसके बाद गत वर्ष मरणोपरांत नेत्रदान करने वाले 15 अग्रवाल परिवारों को अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में ट्रस्ट द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. प्रफुल्ल शिरोया और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. दिनेश पटेल मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने “ज्योत से ज्योत, जगते चलो…” गीत की धुन पर मोबाइल की लाइट जलाकर अधिक से अधिक नेत्रदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, नेत्रदान समिति के निर्मलेश आर्य, बजरंगलाल अग्रवाल, विनोद कनोड़िया, वरुण बंसल सहित ट्रस्ट के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।