अग्रवाल विकास ट्रस्ट-सूरत ने मनाया 73वां गणतंत्र दिवस
सूरत सिटीलाइट विस्तार स्थित ट्रस्ट प्रांगण, महाराजा अग्रसेन भवन पर 26 जनवरी-राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस-2022 का भव्य आयोजन ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल के गार्ड ऑफ ऑनर परेड निरीक्षण उपरांत सलामी सह ध्वजवंदन व सामूहिक राष्ट्र गान के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर ट्रस्ट उपाध्यक्ष संजय सरावगी, सचिव विनय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष पाटोदिया, सह सचिव राजीव गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, ट्रस्ट पूर्व अध्यक्ष गण सहित ट्रस्ट एवं समाज के अन्य अग्रणी व विशिष्ट जन उपस्थिति रहे।
साथ ही इस अवसर पर ट्रस्ट द्वारा विशिष्ट अतिथि स्वरूप पद्म-विभूषण सम्मानित स्व. राधेश्याम जी खेमका-पूर्व संपादक, गीताप्रेस-गोरखपुर के परिजनों को आमंत्रित किया गया था। जिन्हें मंच से समाज गौरव अभिव्यक्ति स्वरूप सम्मानित किया गया।
ध्वजवंदन उपरांत ट्रस्ट महिला व युवा शाखा सदस्यों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुति एवं जयघोष से सम्पूर्ण आयोजन व लोगों में अनूठा हर्षोल्लास देखने को मिला।