Uncategorized

भविष्य की झलक अब मुंबई में: सैमसंग ने लॉन्च किया अत्याधुनिक बिज़नेस एक्सपीरियंस स्टूडियो

गुरुग्राम, भारत – 17 जुलाई 2025: भारत के अग्रणी कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित ओबेरॉय कॉमर्ज-II की 28वीं मंज़िल पर अपने अत्याधुनिक बिज़नेस एक्सपीरियंस स्टूडियो का उद्घाटन किया है।

यह भविष्य-केन्द्रित स्टूडियो, सैमसंग के उन्नत डिवाइसेज़ के बीच बेहतरीन आपसी तालमेल को दर्शाता है और B2B साझेदारों के लिए एकीकृत व्यावसायिक समाधानों की विस्तृत श्रृंखला पेश करता है। करीब 6,500 वर्गफुट में फैला यह शोकेस सेंटर विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में इनोवेशन, योजना और खोज की संभावनाओं को साकार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

मुंबई का यह BES, गुरुग्राम में पहले से मौजूद सैमसंग के एग्ज़ीक्यूटिव ब्रीफिंग सेंटर के बाद दूसरा बड़ा केंद्र है, जो कंपनी की इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और B2B सॉल्यूशंस को प्रदर्शित करता है।

सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ, जेबी पार्क ने कहा, “सैमसंग में हमारा मानना है कि भविष्य का बिज़नेस ऐसे इंटेलिजेंट एक्सपीरियंस में है जो मानव-केंद्रित, परस्पर जुड़े हुए और सस्टेनेबल हों। मुंबई में शुरू किया गया यह बिज़नेस एक्सपीरियंस स्टूडियो हमारे इसी विज़न को सामने लाता है।

यह एक ऐसा स्पेस है, जहां कंपनियां हमारे एआई-संचालित एडवांस्ड इनोवेशंस को असली माहौल में अनुभव कर सकती हैं—चाहे वह स्मार्ट क्लासरूम हों या ऑटोमेटेड होटल, इंटेलिजेंट हेल्थकेयर टूल्स हों या पेपरलेस बैंकिंग। हमारा उद्देश्य है डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को असरदार, स्मार्ट और बड़े पैमाने पर अपनाने योग्य बनाना। यह स्टूडियो केवल तकनीक का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि भारत और दुनिया भर के बिज़नेस पार्टनर्स के साथ मिलकर भविष्य के एंटरप्राइज तैयार करने के हमारे संकल्प का प्रतीक है।”

बीईएस मुंबई के उद्घाटन पर प्रतिक्रिया देते हुए, महाराष्ट्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक मंत्री  आशिष शेलार ने कहा, “डिजिटल इंडिया मिशन अब तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे दौर में एआई और वीआर जैसी उभरती तकनीकें न सिर्फ उद्योगों के काम करने के तरीके को बदल रही हैं, बल्कि संस्थानों की सेवा प्रणाली और आम नागरिकों के अनुभव को भी नई दिशा दे रही हैं। मुंबई, नवाचार, साझेदारी और भविष्य के लिए तैयार इकोसिस्टम को बढ़ावा देते हुए इस बदलाव की अगुवाई कर रहा है। ऐसे समय में सैमसंग का यह नया बिज़नेस एक्सपीरियंस स्टूडियो, महाराष्ट्र को वैश्विक तकनीकी नेतृत्व के करीब लाते हुए राज्य को डिजिटल इनोवेशन का अग्रणी केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

बीईएस मुंबई स्टूडियो, स्टार्टअप्स, स्कूलों, होटलों, अस्पतालों और बैंकों जैसे विभिन्न क्षेत्रों के क्लाइंट्स को वास्तविक स्थितियों पर आधारित अनुभव प्रदान करता है। यहां विभिन्न ज़ोन बनाए गए हैं, जो असली दुनिया की कार्यशैली को दर्शाते हैं और यह दिखाते हैं कि कैसे कारोबारी संस्थान डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को अपनाकर अपनी सेवाओं को स्मार्ट बना सकते हैं। यह स्टूडियो व्यवसायों को उनकी बदलती ज़रूरतों के अनुरूप सही निर्णय लेने में मदद करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button