सूरत, वीआईपी रोड वेसु स्थित श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम के पाटोत्सव के उपलक्ष में शुक्रवार को बाबा श्याम के जीवन चरित्र पर आधारित श्री श्याम अखण्ड ज्योत पाठ का वाचन दोपहर दो बजे से मन्दिर प्रांगण में किया गया।
पाठ के दौरान भीम विवाह, शीश का दान सहित विभिन्न प्रसंगों पर भजनों की प्रस्तुति दी गयी। आयोजन में सुबह नौ बजे से मंदिर की ध्वजा की पूजा की गयी एवं उन्हें गुंबंद पर लगाया गया।
श्री श्याम मंदिर का पाटोत्सव आज (शनिवार) मनाया जाएगा। इस अवसर पर सुबह आठ बजे से पाटोत्सव पूजा विधान एवं दोपहर तीन बजे से संगीतमय सुन्दरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शाम को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय गायक कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।
पाटोत्सव के अवसर पर सभी भक्तों को बाबा का ख़ज़ाना का वितरण किया जाएगा। इस मौक़े पर बाबा का आलोकिक शृंगार किया जाएगा एवं छपन्न भोग व सवामणी का भोग लगाया जाएगा।
इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के रामप्रकाश रुंगटा, विनोद कानोड़िया, सन्तोष माखरिया, योगेश जाखलिया, सुनील गोयल, राजेश अग्रवाल सहित कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहें।