धर्म- समाज

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की अखिल भारतीय समिति की बैठक 8 सितम्बर को सूरत में

देश भर से राष्ट्रीय व राज्य पदाधिकारियों की रहेगी उपस्थिति

सूरत। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की वर्तमान सत्र 2023-25 की सर्वोच्च नीति निर्धारक “अखिल भारतीय समिति” की बैठक का आयोजन 8 सितम्बर 2024 को सुबह 11 बजे गुजरात प्रदेश मारवाड़ी सम्मेलन के बैनर तले सूरत के सिटीलाइट स्थित द्वारका हॉल में रखा गया है।

जानकारी देते हुए गुजरात प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गोकुलचंद बजाज ने बताया कि रविवार 8 सितम्बर को दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक सिटीलाइट स्थित अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में गुजरात प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा उन मारवाड़ी प्रतिभावान विधायर्थियो व विशिष्ट महानुभावों आदि को सम्मानित किया जाएगा।

जिन्होंने आई ए एस, आई पी एस, आई आर एस, आई आई टी एस, आई आई एम, एम बी बी एस, एम एस, एम, डी, सी ए, बी टेक, एम टेक, एल एल बी, पी एच डी, एम बी ए, सी एम ए, सी एस आदि विशिष्ट उपलब्धियां हासिल की है।इसी तरह व्यापार-उद्योग, समाज सेवा, कला-संस्कृति, खेलकूद, पत्रकारिता, वैज्ञानिक शोध एंव अन्वेषण आदि में कोई विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले महानुभवों को सम्मानित किया जाएगा।

श्री बजाज ने बताया कि गुजरात प्रादेशिक इकाई के संस्थापक अध्यक्ष श्री जयप्रकाश अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी व सदस्य इस बैठक के आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं। संगठन के महामंत्री सी ए राहुल अग्रवाल व सी ए विजय मित्तल ने बताया कि इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार लोहिया, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश पति तोदी तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश कुमार जैन, रणजीत कुमार जालान, राजकुमार केडिया, निर्मल कुमार झुनझुनवाला, मधुसूदन सिकरिया, डॉ सुभाष अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष केदारनाथ गुप्ता, राष्ट्रीय सयुंक्त महामंत्री  पवनकुमार जालान, संजय गोयनका, राष्ट्रीय संगठन मंत्री  महेश जालान, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  संतोष कुमार सराफ, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्री संजय हरलालका, पदाधिकारी पीयूष केयाल, पवन बंसल,

पश्चिम बंगाल के राज्य अध्यक्ष  नंदकिशोर अग्रवाल, बिहार के राज्य अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल, बिहार के राज्य कोषाध्यक्ष मनीष सर्राफ, पूर्वोत्तर के राज्य अध्यक्ष  कैलाश काबरा, पूर्वोत्तर के महासचिव विनोद कुमार लोहिया, आसाम के पदाधिकारी मनोजकुमार जैन, राजेन्द्र कुमार हरलालका, रमेश कुमार चांडक, ओमप्रकाश खंडेलवाल, विमल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, वीरेंद्रकुमार अग्रवाल, उत्तरप्रदेश इकाई के अध्यक्ष  गोपाल तुलस्यान, दिल्ली से पवनकुमार गोयनका,

छतीसगढ़ राज्य इकाई के अध्यक्ष पुरषोत्तम सिंघानिया, महासचिव अमर बंसल, कोषाध्यक्ष सुरेश चौधरी, उपाध्यक्ष सुनील लाठ, झारखंड से दीपक पारेख, ओमप्रकाश रिंगसिया, मध्यप्रदेश राज्य इकाई के कमलेश कुमार नाहटा, उत्कल प्रदेश के अंतर्गत कटक से सुरेश कुमार कामानी, राजकुमार शर्मा, रमेश कुमार चौधरी आदि की उपस्थिति रहेगी।

ये उल्लेखनीय है कि अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के गुजरात प्रदेश इकाई के सरंक्षक के रूप में प्रतिभा ग्रुप के प्रमोद चौधरी, उपाध्यक्ष के रूप में विनोद अग्रवाल (लक्ष्मी हरि), गणपत भन्साली,  राम बीदावतका, भवानी शंकर जालान, कोषाध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल, सगठन मंत्री शंकरलाल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, सूरत जिला इकाई के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल महामंत्री हेमंत गर्ग इस बैठक को सफल बनाने हेतु दायित्व संभाले हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button