सूरत : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने किया महिला साड़ी वॉकाथोन आयोजित
देश के अलग अलग शहरों से शामिल हुई महिलाएं
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु मारूडी ऊर्जा-2 का दो दिवसय कार्यक्रम के तहत 28 अप्रैल रविवार के दिन सुबह 6:15 बजे महिला साड़ी वोकाथोन कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ श्रीश्याम मंदिर से श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रकाश रुंगटा एवं सूरत फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम के द्वारा किया गया।
महिला साड़ी वोकाथोन की संयोजक मनीषा कजारिया ने बताया की पूरे राष्ट्र से पधारी हुई लगभग 200 महिला शक्तियां एवं सूरत की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से 200 से अधिक नारी शक्ति साड़ी में सुसज्जित होकर इस कार्यक्रम में विशेष रूप से जुड़ी। जिसमें युवा मंच के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टड़, मारूड़ी ऊर्जा की चेयरपर्सन अनुराधा खेतान, निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिल लखोटिया, गुजरात प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की अध्यक्ष मीनू गोयल, निवर्तमान अध्यक्ष प्रेरणा भाऊवाला,भूतपूर्व राष्ट्रीय सहायक मंत्री रंजीत चौधरी, प्रकाश सुल्तानिया, अजय अग्रवाल एवं पूरी टीम उपस्थित रही।
दिन के दूसरे कार्यक्रम में सुश्री रक्षा बारडिया बोनोबोलॉजी ब्लॉगर और प्रसिद्ध लेखिका, श्री भाविन जे शाह बिजनेस और लाइफ कोच जैसे विभूतियां जो अपने-अपने क्षेत्र में अद्वितीय हैं। उन्होंने विशेष उद्बोधन देकर महिला सशक्तिकरण का बहुत ही सुंदर उदाहरण दिया है।
कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच सूरत के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज , अध्यक्ष प्रकाश बिंदल, सचिव विनय केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अमित केडिया, अभिषेक खेतान, प्रभात जालान, पंकज जालान , शुशान्त बजाज एवं जागृति शाखा की अध्यक्ष नीलम सचिव सलोनी, कोषाध्यक्ष मनीषा एवं सभी अग्रणी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।