शिक्षा-रोजगार

तेरापंथ युवक परिषद – सूरत की वार्षिक साधारण सभा का हुआ आयोजन

अभिनंदन गादिया वर्ष 2024-25 कार्यकाल हेतु अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित

सूरत। तेरापंथ युवक परिषद् – सूरत की 41 वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 9 जून 2024, रविवार शुभम हॉल, तेरापंथ भवन, सिटीलाइट, सूरत में अध्यक्ष  सचिन चण्डालिया की अध्यक्षता में प्रातः 9:30 बजे किया गया ।

कोरम के अभाव में आधे घण्टे पश्चात नमस्कार महामन्त्र के सामूहिक उच्चारण के साथ साधारण सभा प्रारम्भ हुई । तेयुप – भजन मंडली द्वारा विजय गीत का संगान किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वांचन उपाध्यक्ष  अभिनंदन गादिया ने किया, जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने दोहराया ।
अध्यक्ष  सचिन चण्डालिया ने सभी का स्वागत करते हुए वर्ष भर में सभी साथियों द्वारा प्राप्त सहयोग हेतु आभार प्रेषित किया ।

मंत्री  श्रीयांस सिरोहिया ने 2023-24 कार्यकाल का मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से ॐ अर्हम की ध्वनि से पारित किया गया। कोषाध्यक्ष गौतम दफ्तरी ने 2023-24 के आय व्यय का ब्यौरा प्रेषित किया, जिसे सर्वसम्मति से ओम अर्हम की ध्वनि के साथ पारित किया गया।

संगठन मंत्री जय जीरावला ने इस वर्ष 45 वर्ष की उम्र सीमा पार कर तेयुप की सदस्यता से मुक्त वाले सदस्यों के नामो की घोषणा की। सदस्यता मुक्त होने वाले सभी सदस्यों का सम्मान किया गया। इसके साथ जैन संस्कारकों द्वारा वर्ष भर दी गई सेवाओं हेतु सम्मानित किया गया ।

इसके पश्चात अध्यक्ष सचिन चण्डालिया ने अपनी कार्यकारिणी के विसर्जन की घोषणा की एवं मंच को चुनाव अधिकारी विनोद कोचर एवं सह चुनाव अधिकारी महेंद्र गांधी मेहता एवं श्री जितेंद्र तलेसरा को सुपुर्द किया ।

मुख्य चुनाव अधिकारी  विनोद कोचर ने आगामी अध्यक्षीय कार्यकाल हेतु दो प्रत्याशियों राहुल संकलेचा एवं  अभिनंदन गादिया के नामांकन प्राप्त होने की सूचना दी एवं चुनावी प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ।

दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक सौहार्दपूर्ण वातावरण में बड़ी संख्या में तेयुप सदस्यों द्वारा मतदान किया गया । इसके पश्चात हुई मतगणना के आधार पर  अभिनन्दन गादिया को विजयी घोषित किया गया ।

मतदान की प्रक्रिया के सुचारू संचालन हेतु अभातेयुप द्वारा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी । वड़ोदरा से समागत  दीपक श्रीमाल एवं अहमदाबाद से समागत  पंकज डांगी ने अभातेयुप पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया को देखा।

मतगणना के पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष सचिन चण्डालिया ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष  अभिनंदन गादिया को साफा एवं बेच लगाकर दायित्व हस्तान्तरण किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष अभिनन्दन गादिया ने सभी का धन्यवाद प्रेषित करते हुए सभी के साथ लेकर चलने की बात कही एवं पूज्य गुरुदेव के आगामी चातुर्मास में युवाशक्ति को तन मन धन से जुड़ने का आह्वान किया ।

अभातेयुप राष्ट्रीय संगठन मंत्री  अमित सेठिया, तेरापंथी सभा -सूरत के अध्यक्ष  मुकेश बैद,  राहुल संकलेचा, अभातेयुप पर्यवेक्षक  दीपक श्रीमाल,  पंकज डांगी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम में तेयुप – सूरत के पूर्व अध्यक्ष, अभातेयुप परिवार की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन मंत्री  श्रीयांस सिरोहिया ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button