खेल

आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया ने हॉकी मेन्स जूनियर विश्व कप-2021 के ऑफिशियल पार्टनर के तौरपर की घोषणा

टूर्नामेंट में पिछले चैंपियन भारत सहित दुनिया भर की 16 प्रमुख टीमें शामिल होंगी और प्रतिष्ठित खिताबों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी

नई दिल्ली : आर्सेलर मित्तल और निप्पॉन स्टील के बीच के संयुक्त साहस और प्रमुख स्टील उत्पादक, आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम / एनएस इंडिया) आज एफआईएच, ओडिशा हॉकी मेन्स जूनियर विश्व कप भुवनेश्वर-2021 के ऑफिश्यल पार्टनर्स के तौरपर घोषणा की है। यह टूर्नामेंट 24 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 तक भुवनेश्वर, ओडिशा के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम/एनएस इंडिया) ने इस संबंध में देश के नेशनल स्पोर्टस हॉकी फेडरेशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें देश में खेल का प्रचार और प्रोत्साहन शामिल है।

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) के कैलेंडर में यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से भारत में कोविड महामारी के लगभग दो साल बाद महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित की जा रही है। इस टूर्नामेंट में आखिरी जूनियर हॉकी विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम अपना 2016 का खिताब बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी।

आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिलीप ओम्मेन ने कहा, हॉकी की दुनिया में अपने स्टार खिलाड़ियों को मैदान में उतारने के लिए ओडिशा सज्ज है, ऐसे में हमने हॉकी इंडिया के साथ भागीदारी और दुनिया के हॉकी प्रशंसक और खिलाड़ियों को समर्थन देने वाली इस टूनामेंट के पार्टनर होने की खुशी है। ओडिशा इंडिया हॉकी सफलता का पर्याय बना है और ओडिशा आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण राज्य है, जिसकी अपने संचालन में व्यापक उपस्थिति है।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्रो निंगोम्बमे ने कहा, जिसकी काफी प्रतिक्षा हो रही है वह एफआईएच ओडिशा हॉकी मेन्स जुनियर वल्र्ड कप भूवनेश्वर 2021 के ऑफिश्यल पार्टनर बनने पर खुशी हो रही है। हम उत्साहित है कि भारत फिर से एक बार इंटरनेशनल इवेंट का यजमान बना है। हॉकी को आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया का सहयोग मिलेगा। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी खुश होंगे। आगे आकर हॉकी खेल को सहयोग देने के लिए एएम/एनएस इंडिया को धन्यवाद देता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button