
आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इण्डिया द्वारा गुजरात में विभिन्न 6 प्रोजेक्ट्स में 1 लाख 66 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश प्रस्ताव
10वीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022 के अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में राज्य सरकार के साथ हुआ MoU
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में गांधीनगर में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इण्डिया लिमिटेड ने राज्य में विभिन्न 6 प्रोजेक्ट्स में 1 लाख 66 हज़ार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को लेकर MoU पर हस्ताक्षर किए।
10वीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2022 के अंतर्गत गुजरात सरकार के उद्योग विभाग तथा आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इण्डिया लिमिटेड के बीच हुए इस MoU पर अतिरिक्त उद्योग मुख्य सचिव डॉ. राजीव कुमार गुप्ता तथा आर्सेलर मित्तल निप्पॉन इण्डिया की ओर से सीईओ श्री दिलीप ओमन ने हस्ताक्षर किए।
इस MoU के अनुसार आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इण्डिया लिमिटेड द्वारा जिन 6 प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स में निवेश किया जाना है, उनमें हज़ीरा स्थित हयात कैप्टिव जेटी के एक्सपॉन्शन तथा मॉडर्नाइज़ेशन के लिए 4200 करोड़ रुपए, वर्तमान 8.6 MMTPA के स्टील मैन्युफ़ैक्चरिंग प्लांट की क्षमता बढ़ा कर 18 MMTPA करने के लिए 45 हज़ार करोड़ रुपए, सूरत के सुवाली स्थित ग्रीन प्लांट के कैप्टिव पोर्ट कैपेसिटी सहित एक्सपॉन्शन के लिए 30 हज़ार करोड़ रुपए तथा किडियाबेट-सूरत में स्टील सिटी तथा इण्डस्ट्रियल कलस्टर के लिए 30 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश शामिल है।
इतना ही नहीं, आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इण्डिया द्वारा राज्य में विभिन्न स्थानों पर 40 हज़ार करोड़ रुपए के निवेश के साथ कुल 10 गिगावॉट रिन्यूएबल पावर जनरेशन प्लांट्स स्थापित किए जाएँगे, जिनमें हाईब्रिड, सोलर तथा विण्ड एनर्जी; तीनों का समावेश होगा। इन प्लांट्स में पहले चरण में भावनगर ज़िले के कानातळाव में 2200 मेगावॉट के प्लांट के लिए भी यह MoU हुआ है।
आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इण्डिया द्वारा सूरत के हज़ीरा में अन्य एक डाउन स्ट्रीम, कोक ओवन प्रोजेक्ट्स में भी 17 हज़ार करोड़ रुपए का निवेश होने वाला है। इन सभी प्लांट्स में कुल मिला कर लगभग 1 लाख 80 हज़ार से अधिक प्रत्यक्ष व परोक्ष रोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे। गुजरात सरकार इन प्रोजेक्ट्स को समय पर शुरू करने के लिए नियमानुसार आवश्यक सभी अनुमतियाँ तथा अन्य आवश्यक मामलों के लिए वर्तमान पॉलिसीज़ तथा नियमों के अधीन रह कर आर्सेलर मित्तल का सहयोग करेगी।
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित इस MoU साइनिंग अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, उद्योग आयुक्त राहुल गुप्ता तथा आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इण्डिया के वरिष्ठ प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।