अर्चना विद्या निकेतन – अर्पण हिंदी पाठशाला का सेवायज्ञ
सूरत। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर वराछा में स्थित अर्चना विद्या निकेतन /अर्पण हिंदी पाठशाला परिवार की ओर से विभिन्न सेवा गतिविधियों का आयोजन किया गया। दीपावली के पावन पर्व पर सभी के जीवन में प्रकाश की एक नई किरण बिखेरने और सभी के जीवन में खुशियों की लहर फैलाने के उद्देश्य से अर्चना विद्या निकेतन /अर्पण हिंदी पाठशाला विद्यालय परिवार द्वारा शहर के फुटपाथ पर रहने वाले एवं पर्वत पाटिया के भीतरी इलाकों में रहने वाले गरीब परिवारों को इस दिवाली पर सभी के जीवन में एक खुशी का दिन बनाने के लिए विद्यार्थी अध्यापक एवं अभिभावको द्वारा फैमिली आइटम जैसे जूते – चप्पल, बैग ,स्टेशनरी, चश्मा, घड़ियां कंबल, गर्म कपड़े, खेल सामग्री आदि वस्तुओं का वितरण किया गया।
विद्यालय परिवार द्वारा सेवा गतिविधियों के इस अभियान में विद्यालय के अभिभावकों ने दानदाताओं की भूमिका निभाई। विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका भूत रश्मिता बेन और विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने गरीब लोगों के घरों में जाकर सामान बाँटा और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी।
विद्यालय के ट्रस्टी धीरुभाई परडवा मैनेजिंग ट्रस्टी हसुबेन परडवा और प्रधानाचार्य रजिता तुम्मा ने शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के इस सामाजिक कार्य की सराहना की है।