
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने उठाया बड़ा कदम, अब ब्लैकलिस्ट व्यापारियों को कपड़ा नहीं मिलेगा
85 से अधिक बाहर के व्यापारियों को 2 सालो में ब्लैक लिस्ट और व्यापार से प्रतिबंधित किया
सूरत। कपड़ा बाजार की प्रतिष्ठित संगठन आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) ने ब्लैकलिस्ट व्यापारियों को कपड़ा नहीं देने का फैसला लिया है, जिसे सभी कपड़े की मंडियों ने एक जुट होकर सहमति जताई।
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत ने 2 सालों से सूरत से धोखाधड़ी करने वाले व्यापारियों पर लगातार प्रतिबंध व ब्लैक लिस्ट कर रहा है। जिससे 99.99% सफल रहा।उसके साथ सभी ट्रांसपोर्ट वगैरह में भी माल का पेमेंट ना देने वालों पर माल भेजने पर रोक भी लगा रहा। “AKAS” ने पिछले सालों से अब तक लगभग कई देश के 85 व्यापारियों को ब्लैक लिस्ट किया हुआ है ।
ब्लैकलिस्ट व प्रतिबंध से जागरूकता तो आई है। देश के विभिन्न मंडियों से व्यापारी पर प्रतिबंध लगाते ही पैसे का रिटर्न आना शुरू हुआ है, लेकिन अभी भी व्यापार जगत में काफी सुधार की आवश्यकता है।
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के अध्यक्ष प्रहलाद जी ने कहा कि अभी और भी इससे अधिक कार्रवाई करने की जरूरत है, क्योंकि अभी भी सूरत के कुछ दुकानदार ने बाजार में ब्लैक लिस्टेड व्यापारियों को माल भेज रहे हैं।सूरत बाजार की संचालन व्यवस्था व्यवस्थित न होने के कारण से यह सारी तकलीफें आ रही है। आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के द्वारा काफी सारे ठोस कदम उठाए गए हैं, उन पर सभी लोगों को ध्यान देने की आवश्यकता है।