
शिक्षा-रोजगार
निकेतन में भक्ति भाव गणेशजी का आगमन
सूरत। शहर के पूणागांव कमलपार्क स्थित अर्चना विद्या निकेतन में आज आनंद, उल्लास और श्रद्धा से भरे वातावरण में गणेश उत्सव की शुरुआत की हुई।
विद्यार्थियों ने मंगलगान, वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विघ्नहर्ता गणेशजी का भव्य स्वागत किया। विद्यालय प्रांगण में गूंजते “गणपति बाप्पा मोरया” के जयघोष से संपूर्ण वातावरण भक्ति और आनंद से सराबोर हो उठा।
इस पावन अवसर पर विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर संस्कृति के प्रति अपनी श्रद्धा और एकता का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया।