अशोक सारस्वत बने विप्र फाउंडेशन जोन 15 के संगठन महामंत्री
सूरत। विप्र फाउंडेशन जोन 15 के संगठन महामंत्री के रूप में अशोक सारस्वत की नियुक्ति की गई। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा की अनुशंसा से गुजरात, दमण, दीव के विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष तुलसी राजपुरोहित ने यह नियुक्ति की। गुजरात प्रभारी सांवरमल माटोलिया की उपस्थिति में प्रदेश महामंत्री मीठालाल पालीवाल, सूरत जिलाध्यक्ष घनश्याम सेवग, महामंत्री दिनेश शर्मा, विष्णु खंडेलवाल, ललित शर्मा, प्रदीप पारीक, रामावतार पारीक, बनवारी पारीक, सुरेंद्र शर्मा, प्रकाश राजपुरोहित, सुरेश रावल ने अशोक सारस्वत को नियुक्ति पत्र प्रदत्त किया।
अशोक सारस्वत ने बताया कि मुझे मिली संगठन महामंत्री की जबाबदारी का मैं पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए संगठन को नवीन ऊंचाई देते हुए मजबूत करने का कार्य मैं सदैव करता रहूंगा। संगठन को मजबूत करने के साथ साथ समाज मे शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार की उपलब्धता का कार्य भी करने का प्रयास करूंगा।