
सूरत में पेट्रोल पंप जलाने का प्रयास, दो जन हिरासत में
बदमाशों ने पंप की ओर फेंक दी माचिस की जलती तीली
सूरत में बदमाश बेलगाम हो गए है, क्योंकि आए दिन बदमाशों द्वारा अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सूरत में बदमाशों द्वारा एक पेट्रोल पंप जलाने का प्रयास किए जाने की घटना सामने आयी है। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है।
दो जन बाइक लेकर पंप पर आए और उनकी कर्मचारी से कहासुनी हो गई। बदमाशों ने कर्मचारी को चांटा मारा और बिना सोचे समझे ही माचिस की तीली जलाकर पंप की ओर फेंक दी और फरार हो गए। गनीमत रही कि तीली बुझ गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलने पर पंप मालिक सहित पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगालने पर घटना के फूटेज मिलें। पुलिस तुरंत हरकत में आई और कैमरे में कैद तस्वीर के आधार पर दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भेस्तान सूरत नवसारी रोड पर नायरा पेट्रोल पंप है जहां रविवार तड़के करीब सुबह 5 बजे अनिल और देवेंद्र नामक कर्मचारी ड्यूटी पर थे। इस बीच दो शख्स बाइक लेकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने आये। टंकी में पेट्रोल चेक करने की बात को लेकर उनकी कर्मचारी से नोंकझोंक हो गई।
दोनों शख्सों में से एक ने कर्मचारी को चांटा मारा। इतना ही नहीं माचिस निकालकर तीली जलाई। जिससे कर्मचारी उससे बिनती करने लगा लेकिन उसकी बात नहीं सुनी और जलती हुई तीली पेट्रोल पंप पर फेंक कर दोनों वहां से फरार हो गए। गनीमत रही कि तीली बुझ गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना की सूचना मिलने पर पंप मालिक और पांडेसरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पम्प मालिक की शिकायत दर्ज की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो जनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।