
धर्म- समाज
ऑटोमैटिक मास्क मशीन लगाई
सूरत। एक सोच फॉउंडेशन द्वारा आम जनता के लिए सूरत बस डिपो पर गुरुवार को ऑटोमैटिक मास्क मशीन लगाई। लोगों को कोरोना से बचने के लिए एवं जागरूकता बढ़ाने के लिए फाउंडेशन द्वारा मशीन लगाई गयी। चौर्यासी की विधायक झंखना पटेल से मशीन की शुरुआत की। इस मौके पर फाउंडेशन की रितू राठी, एकता तुलस्यान आदि उपस्थित रही।