बिजनेससूरत

फोस्टा कार्यालय में ESI पर जागरूकता मीटिंग संपन्न

चिकित्सा हितलाभ, बीमारी हितलाभ, अशक्तता हितलाभ, प्रसूति हितलाभ आदि योजनाओं की दी जानकारी

सूरत। फोस्टा कार्यालय में फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) एवं भारत सरकार के कर्मचारी राज्य बिमा निगम, उप क्षेत्रीय कार्यालय सूरत के संयुक्त तत्वावधान में 22 अगस्त 2025, शुक्रवार को व्यापारियों को जागरूक करने हेतु एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कर्मचारी राज्य बिमा निगम की ओर से संयुक्त निदेशक दीपक मलिक, सहायक निदेशक मनीष कुमार एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी  सूर्यप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।

दीपक मलिक ने बताया कि वे फैक्ट्री एवं प्रतिष्ठान — जैसे दुकानें, होटल, सिनेमा हॉल, रोड मोटर ट्रांसपोर्ट, अख़बार, निजी चिकित्सा संस्थान, शैक्षणिक संस्थान एवं नगर निगम के अनुबंधित एवं अस्थायी कर्मचारी — जिनमें 10 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं और जो ESIC लागू क्षेत्र में स्थित हैं, वे इस योजना के अंतर्गत आ सकते हैं।

दीपक मालिक द्वारा कर्मचारी राज्य बिमा निगम द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे है विभिन्न हितलाभो जैसे की चिकित्सा हितलाभ, बीमारी हितलाभ, अशक्तता हितलाभ, प्रसूति हितलाभ आदि योजनाओ का विस्तार से वर्णन किया।

1. यदि कोई संसथान या कर्मचारी का 01 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बिच पंजीकरण करते है तो उनकी पंजीकरण से पूर्व की तिथि का न तो कोई बकाया लिया जायेगा और न ही कोई निरिक्षण किया जायेगा।
2. 21000/- की आय तक के कर्मचारी इस योजना के अंतर्गत आते है।
3. पंजीकृत व्यक्तियों को चिकत्सा सुविधाए ESIC/ESI योजना के अस्पतालों, औश्धालायो और मान्यता प्राप्त बिमा चिकत्सा चिकत्सको के नेटवर्क के माध्यम से प्रदान की जाती है।

बैठक में उपस्थित व्यापारियों और पदाधिकारियों ने ESI से संबंधित अपने प्रश्न पूछे, जिनका विभागीय अधिकारियों ने सरल और स्पष्ट शब्दों में समाधान किया।

इस मीटिंग में फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हकीम समेत डायरेक्टर्स, विभिन्न मार्केट के पदाधिकारी, मार्केट मैनेजर और व्यापारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और इसे व्यापारियों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button