
“फूल बंगले” में विराजे बाबा श्याम, भक्तों की लगी भीड़
बैंगलोर, कोलकाता सहित अनेकों शहरों से मोगरा, जूही आदि के फूल मंगवायें गए
सूरत। सावन मास की शुक्ल एकादशी के उपलक्ष में वीआईपी रोड, वेसु स्थित श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम में मंगलवार को फूल बंगला सजाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा वृन्दावन के “फूल बंगले” की तर्ज पर श्याम मंदिर प्रांगण को सजाया गया एवं बाबा श्याम का अद्भुत श्रृंगार किया गया।
इस मौके पर कोलकाता के प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा फूलों से बाबा का “फूल बंगला” सजाया गया। इसके लिए बैंगलोर, कोलकाता सहित अनेकों शहरों से मोगरा, जूही आदि के फूल मंगवायें गए।
भक्तों को बुधवार, द्वादशी के मौके पर भी “फूल बंगले” का दर्शन होगा। फूल बंगले का दर्शन करने के लिए देर रात तक भक्तों का ताँता लगा रहा। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव राजेश दोदराजका, उपाध्यक्ष कमल टाटनवाला, वसंत अग्रवाल कोषाध्यक्ष केदारमल अग्रवाल, सहसचिव ओम सिहोटिया, दिनेश अग्रवाल सहकोषाध्यक्ष रामावतार सिहोटिया, राजेश अग्रवाल सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।