
बारह खेड़ा ब्राह्मण समाज (सूरत) क्रिकेट प्रतियोगिता–2026 का शंखनाद
खिलाड़ियों की नीलामी संपन्न, वरिष्ठों के मार्गदर्शन में युवा भरेंगे उड़ान
सूरत: बारह खेड़ा ब्राह्मण समाज (सूरत) द्वारा आगामी 25 एवं 26 जनवरी 2026 को आयोजित होने जा रही ‘बारह खेड़ा ब्राह्मण समाज क्रिकेट प्रतियोगिता–2026’ का विधिवत शंखनाद हो चुका है। प्रतियोगिता की तैयारियों के क्रम में 14 जनवरी 2026 (मकर संक्रांति) के शुभ अवसर पर खिलाड़ियों की नीलामी (प्लेयर ऑक्शन) का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर टूर्नामेंट की सम्पूर्ण रूपरेखा, नियमावली एवं व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि समाज की युवा शक्ति के साथ-साथ वरिष्ठजनों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। समाज के अनुभवी एवं वरिष्ठ सदस्यों ने युवा आयोजन समिति को प्रतियोगिता को सफल एवं अनुकरणीय बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव, मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए।
बुजुर्गों के आशीर्वाद, अनुभव और युवाओं के जोश के संगम से यह प्रतियोगिता समाज में खेल भावना, एकता एवं आपसी सौहार्द को और अधिक सुदृढ़ करेगी।
आयोजकों के अनुसार यह टूर्नामेंट न केवल खेल का मंच बनेगा, बल्कि समाज की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का एक सशक्त माध्यम भी सिद्ध होगा। समाज के सभी सदस्यों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी बनने एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की गई है।



