
धर्म- समाज
बसंत पचंमीः महालक्ष्मी शक्तिपीठ में मां सरस्वती की पूजा और यज्ञ 23 को
1.21 लाख सफेद तिल के लड्डुओं की आहुतियां दी जाएंगी
सूरत। नया भटार, ब्रेड लाइन सर्कल स्थित श्री महालक्ष्मी शक्ति पीठ में महंत भारत मुनि भारतीय के सानिध्य में चल रहे ऐतिहासिक 1008 दिवसीय श्री महालक्ष्मी यज्ञ की श्रृंखला में आगामी बसंत पंचमी पर एक विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। 23 जनवरी को होने वाले महायज्ञ अनुष्ठान में विद्या की देवी मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए 1.21 लाख सफेद तिल के लड्डुओं की आहुतियां दी जाएंगी।
महंत ने बताया कि यह अनुष्ठान विशेष रूप से उन बच्चों के लिए अत्यंत फलदायी है जिनका मन पढ़ाई-लिखाई में नहीं लगता, जो बौद्धिक विकास में पीछे हैं या जिनकी रुचि कला और संगीत में कम है। संस्थान द्वारा क्षेत्र के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास और उज्ज्वल भविष्य के लिए इस विशेष पूजा और यज्ञ में शामिल होकर यज्ञ का लाभ ले सकते हैं।



