सावधान: सूरत में एक महीने में दस साल से कम उम्र के 286 बच्चे कोरोना संक्रमित
सूरत में विस्फोटक स्थिति के बीच एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। कोरोना की दूसरी लहर छोटे बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। अब कोरोना का संक्रमण बड़े लोगों के साथ-साथ छोटे बच्चों को भी हो रहा है। सूरत में पिछले एक महीने में दस वर्ष से कम आयु के 286 बच्चों को कोरोना का संक्रमण हुआ है। कोरोना संक्रमण से एक माह में तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। अभी भी चार बच्चों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से दो बच्चे स्वस्थ्य हुए है।
कोरोना की दूसरी लहर बच्चों के लिए जानलेवा होने से मनपा प्रशासन ने बच्चों को रिहायसी सोसायटियों में खेलने के लिए नहीं भेजने की अपील की है। इसके अलावा सोसायटी में कोई पॉजिटिव है तो उनके घर के आसपास भी बच्चें न जाएं इसका ध्यान रखने के लिए मनपा प्रशासन सुरतियों को सचेत कर रहा है। यदि छोटे बच्चों में कोविड के कोई लक्षण दिखाई देते हैं, तो बाल रोग विशेषज्ञ के पास तुरंत जाकर इलाज करने का मनपा प्रशासन ने लोगों से अपील की है।
आठवा जोन में सबसे ज्यादा 72 बच्चे पॉजिटिव
अठवा जोन में दस वर्ष से कम उम्र के सबसे अधिक 71 बच्चे पॉजिटिव हुए हैं। दूसरे स्थान पर लिम्बायत जोन में 51 बच्चे और रांदेर जोन में 46 बच्चे कोरोना पॉजिटिव हुए है। वराछा ए जोन में सबसे कम 16 बच्चे कोरोना संक्रमण का शिकार हुए है। उधना में 31, कतारगाम में 30, वराछा बी जोन में 27, सेंट्रल जोन में 23 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए है। फिलहाल बच्चों के लिए कोई वैक्सीन नहीं होने से मनपा प्रशासन ने बच्चों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न ले जाने की अपील की है।