
भादी अमावस्या महोत्सव में तीसरे दिन भजन-कीर्तन हुआ
श्री शक्ति धाम सेवा समितिः 34वें वार्षिकोत्सव पर 4 दिवसीय उत्सव मनाया जा रहा है
सूरत। श्री शक्तिधाम सेवा समिति द्वारा द्वारा 34वें वार्षिकोत्सव पर मनाए जा रहे चार दिवसीय भादी अमावस्या महोत्सव में तीसरे दिन शुक्रवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया। समिति आयोजको ने बताया कि सिटीलाइट स्थित राणी सती दादी के मंदिर में दादी और अन्य देवी-देवताओं का फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से भव्य दरबार सजाया गए। शाम 5.30 बजे दादी के दरबार में अखंड ज्योति प्रज्जवलित करने के साथ ही मनीषा अग्रवाल एव अमित शेरेवाला द्वारा भजनों का मधुर गायन किया।
इस दौरान दादी के और भगवान श्याम बाबा,हनुमानजी, बाँके बिहारी,देवादि देव महादेव के जयकारे गूंजते रहे। भजनसंध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और दादी के दर्शन का लाभ लिया। पूरे दिन मंदिर परिसर में दादी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।
महोत्सव के चतुर्थ दिवस शनिवार को मंदिर परिसर में प्रात: 5 बजे से धोक ,जाड़-जड़ूला पूजन होगा दोपहर 2 बजे से मंगल पाठ कुसुमलता झुंझनुवाला,बबिता अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। मंगल पाठ के बाद जिसमें राकेश अग्रवाल भजनों से दादी को रिझाएंगे। शनिवार को दादी के भादी अमावस्या के अंतिम दिन मंगल पाठ दोपहर 2 बजे से और रात 8 बजे से भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।