धर्म- समाज
महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में भक्ति संध्या का आयोजन
मुंबई। जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर के जन कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में 23 मार्च, गुरुवार को शाम 3 बजे से 6 बजे तक भक्ति संध्या का भव्य आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम की आयोजक लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मंजू लोढ़ा और श्रीमती हुलासी वानीगोता ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि गांव देवी स्थित शारदा मंदिर हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में संगीतकार नरेंद्र वानीगोता और संगीतकार आशीष मोरखिया भक्ति गीत प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम में आरती थाली की भी प्रतियोगिता रखी गई है। प्रथम तीन क्रमांक के विजेताओं के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार पाने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। पिछले 15 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।