सूरत। वनवासी एवं ग्रामीण लोगों की खेल प्रतिभा को आगे लाने के लिए भारत कबड्डी लीग (BKL) की लॉन्चिंग बुधवार को सूरत में किया गया। डुमस स्थित अवध यूटोपिया में शाम सात बजे से आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत कृष्ण वंदना के साथ की गई। इसके बाद विनोद अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण देकर सभी का स्वागत किया गया। इसके बाद भारत के कबड्डी खिलाड़ी दीपक निवास हुड्डा, कैप्टन धर्मवीर सिंह एवं माधवेन्द्र सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया।
कार्यक्रम में दीपक निवास हुड्डा ने ग्रामीण भारत की छिपी हुई प्रतिभा की सराहना की और भारत कबड्डी लीग जैसी पहलों के महत्व पर जोर दिया। कैप्टन धरमवीर सिंह ने कहा कि यह लीग युवा खिलाड़ियों में आवश्यक कौशल एवं अनुशासन को विकसित करने के साथ-साथ एक ऐसा राष्ट्रवाद भी पैदा करेगी जो कुछ को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित कर सकती है।
कार्यक्रम में लीग का आधिकारिक लोगो एवं वेबसाइट लॉन्च की गई। लीग की टीमों एवं टीशर्ट का अनावरण मुंबई में होगा। भारत कबड्डी लीग का मुख्य आयोजन फ़रवरी 2025 में लखनऊ में होगा।