भारतीय जैन संघटना ने नवसारी रेलवे स्टेशन पर 2 व्हील चेयरें की प्रदान
श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अहमदाबाद शाखा, नेहा चेरिटेबल ट्रस्ट, सूरत तथा साकेत ग्रुप ने किया सहयोग
सूरत। भारतीय जैन संघटना सूरत के तत्वावधान में तथा श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति अहमदाबाद शाखा, नेहा चेरिटेबल ट्रस्ट, सूरत तथा साकेत ग्रूप, सूरत के अर्थ सहयोग से रविवार 26 मई को नवसारी रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबन्धक खटीक , डिप्टी एस एस कॉमर्शियल एम एल परमार, एस एस ऑपरेटिंग नेमीचंद सैन की उपस्थिति में दिव्यांग तथा असहाय यात्रियों के उपयोगार्थ 2 व्हील चेयरें प्रदान की गई।
इस अवसर पर भारतीय जैन संघटना के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष प्रो डॉ संजय जैन, सूरत शाखा अध्यक्ष अजय अजमेरा व संस्थापक गणपत भन्साली मौजूद थे।
ये उल्लेखनीय है कि बी जे एस द्वारा गत दिनों सूरत रेलवे स्टेशन पर 4 व उधना रेलवे स्टेशन पर 2 व्हील चेयरें प्रदान की गई थी। व वर्ष 2022 के सितम्बर माह में इस संस्था द्वारा दानदाता संस्थाओं के माध्यम से सूरत रेलवे स्टेशन पर 5 व्हील चेयरें प्रदान की गई थी।