सूरत
कम्पनी एक्ट में बेकअप को लेकर हुआ बड़ा बदलाव
मिनिस्टर ऑफ फाइनेंस ने 5 अगस्त 22 को एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसमे कम्पनी के बुक्स ऑफ एकाउंट्स के बेकअप को लेकर बदलाव किया गया है।खास तौर पर जो भी एकाउंटटेंट कम्पनी का एकाउंट्स करते है उनके लिए खास तौर पर जरूरी है कारण की अब रूल्स नम्बर 3 के सब रूल्स 1,5, ओर 6 में बदलाव किए गए है।
जिसमे पहले कम्पनी के बुक्स ऑफ एकाउंट्स केअलावा और भी कोई बुक्स मेंटेन कर रहे हो तो उसका बेकअप का सिस्टम पहले जो था व प्रियोडिट था अब उसे डेली बेसिस पर कर दिया गया है यानी कि सुबह से लेकर शाम तक आपने जो भी बुक्स में इंट्री की है उसका बेकअप शाम को इस प्रकार से स्टोरेज करना होगा कि उसका प्रिंट आउट आरओसी,जीएसटी, इनकम टैक्स के डेटा के लिए निकाला जा सके साथ ही आपकी कोई भी कम्पनी इंडिया के बाहर भी है तो भी अब आपको उसका सर्वर इंडिया में रखना होगा।