
“बिगड़ी मेरी बनादे ओ खाटूवाले श्याम”, श्याम मंदिर में मनाया बाबा का जन्मोत्सव
देर रात तक लगी भक्तों की लंबी कतारें
सूरत, वीआईपी रोड, वेसु स्थित श्री श्याम मंदिर, सुरतधाम में कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी के पावन अवसर पर बाबा श्याम का जन्मोत्सव शुक्रवार को धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया एवं रंग-बिरंगी रौशनी की गयी। इस खास अवसर पर बाबा श्याम का अदभूत श्रृंगार डॉयफ्रुइट्स की मालाओ से किया गया। मंदिर प्रांगण को बांसुरी, खिलौनों के साथ एक सौ किलों टॉफियों और चॉकलेट से सजाया गया। बाबा श्याम के जन्मोत्सव के मौके पर बाबा श्याम सहित सालासर बालाजी, शिव परिवार का आलोकिक श्रृंगार किया गया।
आयोजन में सायं साढ़े छः बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया, जिसमें स्थानीय गायक कलाकारों के अलावा कोलकाता से आमंत्रित भजन गायक सौरभ मधुकर भजनों एवं धमालों की प्रस्तुती दी। इस दौरान “बिगड़ी मेरी बनादे ओ खाटूवाले श्याम” एवं “हैप्पी बर्थडे टू श्याम बाबा” सहित अनेकों भजनों पर भक्त झूम उठें।
बाबा श्याम के जन्मोत्सव के मौके पर मध्य-रात्री बारह बजे 501 किलो का मिल्ककेक कटा गया एवं भक्तों को वितरण किया गया। इस अवसर पर बाबा श्याम को छप्पन भोग एवं सवामणी प्रसाद का भोग भी लगाया गया। भजन संध्या के पश्चात् रात्रि सवा बारह बजे से बाबा श्याम की विशेष आरती की गयी। इस अवसर पर मंदिर के पट संपूर्ण रात्रि खुले रहें। आयोजन के दौरान भक्तों की भारी भीड़ देर रात तक मंदिर पर लगी रहीं।
हज़ारों निशान अर्पण
बाबा श्याम के जन्मोत्सव के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं, सोसायटियों एवं श्याम भक्तों द्वारा सुबह से बाबा की निशान यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हज़ारों की संख्या में निशान बाबा को अर्पण किये गए।