
सूरत में बिहार दिवस -2025 धूम धाम से मनाया गया
बिहार के विकास में मिलकर कदम उठाए : विधायक संजय सरावगी
बिहार फाउन्डेशन, गुजरात चैप्टर द्वारा आज 24 मार्च, 2025 को संजीव कुमार ऑडिटोरियम पाल सूरत में बिहार दिवस -2025 बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री एवं दरभंगा के विधायक संजय सरावगी मुख्य अथिति के रूप मे उपस्थित रहे। गुजरात सरकार गृह मंत्री हर्ष संघवी एवं सूरत शहर के महापौर दक्षेश मवानी अतिथि विशेष मेहमान के रूप में उपस्थित रहे। बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, बिहार सरकार के उद्योग विभाग के टेक्निकल एक्सपर्ट रजनीकांत कुमार भी उपस्थित रहे।
बिहार सरकार मंत्री संजय सरावगी ने अपने भाषण मे कहा कि बिहार के लोग देश के सभी कोनो में रहते हैँ, लेकिन सूरत मे हर वर्ग के लोग रहते हैँ, जिसमे व्यापारी, उद्योगपति, मध्यमवर्ग, लेबर क्लास और बड़ी संख्या मे प्रशासनिक सेवा मे कार्यरत भी हैँ, अपने भाषण में मंत्री सरावगी ने कहा कि बिहार में मानवीय, सामजिक और आर्थिक विकास में तेजी लाने के लिए सभी बिहारवासी को मिलकर कदम उठाना है। उन्नति बिहार – विकसित बिहार पर अपने उधगार मे माध्यम से सभी को अपने राज्य बिहार के प्रति और जागरूक रहने की जरुरत पर बल दिया।
बिहार दिवस समारोह के शुभ अवसर पर नामांकित कलाकरों ने अपने मधुर स्वरों से संगीत की प्रस्तुति किया।