बिहार विकास परिषद ने मकरसंक्रांति पर्व मनाया
सूरत। बिहार विकास परिषद सूरत एक सामाजिक संस्था है, परिषद बिहार और झारखण्ड निवासियों की साथ उत्तर भारतीय की सामाजिक उतथान के लिए प्रयत्नशील रही है | बिहार विकास परिषद् , बिहार और गुजरात के सांस्कृतिक एवम् सभ्यता को एक दूसरे से जोड़ने की भी कार्य करते हैं |
इसी क्रम में परिषद रविवार 14 जनवरी को मकरसंक्रांति पर्व के साथ वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सोविनियर (स्मारिका) का विमोचन किया गया। साथ ही वर्षभर के कार्यकलापों एवं आय-व्यय विवरण कोषाध्यक्ष विनोद पाण्डेय ने प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में श्री सतीश कुमार, आई.आर.एस., अपर आयुक्त, सीमा शुल्क., सूरत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डी.के दुबे, कार्यकारी निदेशक , एन.टी.पी.सी., सूरत, एवं मनीष कुमार, डिप्टी कमांडेंट, सी.आई.एस.एफ., ओ.एन.जी.सी. सूरत, अतिथि विशेष के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने बिहार विकास परिषद के द्वारा किए गए सामाजिक कार्य को सराहा, बोले बिहार विकास परिषद् हमेशा समाज के उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्य करती है।
समारोह में सूरत महानगर पालिका की नगर सेविका श्रीमती रीना अजीत सिंह, करसन भाई पटेल, चौर्यासी तालुका बीजेपी अध्यक्ष के साथ सूरत बिहार समाज के अग्रणी, उद्योगपति विशेष रुप में उपास्थित रहे। बिहार विकास परिषद और बिहार फाउंडेशन- गुजरात के आजीवन सदस्य हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।
उक्त मकरसंक्रांति पर्व सामुदायिक भवन, कवास ग्राम पंचायत, सूरत हजीरा रोड, कवास गाम, सूरत, में आयोजित किया गया।
बिहार विकास परिषद् के अध्यक्ष ने सभा में बिहार भवन निर्माण के लिए जितना हो सके जल्द से जल्द प्रारम्भ करने का प्रयास करेंगे। लीजेंड पब्लिक स्कूल मोरा गाम के निदेशक अजय सिंह ने शपथ लिए की जब तक बिहार भवन की निर्माण न हो जाय तब तक दाढ़ी नहीं बनायेंगे , साथ में सभी सदस्य ने बिहार भवन निर्माण की जोरदार समर्थन किया।
लीजेंड पब्लिक स्कूल मोरा गाम के बच्चों ने मकरसंक्रन्ति, पोंगल, लोहड़ी पर आधारित सांस्कृतिक रंगा रंग प्रस्तुति दिया।
परिषद के अध्यक्ष ने सभा में उपस्थित सभी सद्स्यों से अनुरोध किया कि बिहार में वर्षो से चली आ रही दहेज प्रथा समाप्त करने की अभियान परिषद् द्वारा चलाया जाएगा, उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया।
बिहार विकास परिषद के चेयरमैन के. के. शर्मा, संयोजक सुनील मिश्र एवं परिषद के अध्यक्ष धर्मेंश सिंह, सभी महानुभाव ने अपने विचार व्यक्त किया।
बिहार विकास परिषद्, मकरसंक्रांति पूजा समिति के संयोजक राजीव सिंह कि देख रेख में उपरोक्त कार्यक्रम संपन्न हुआ |