भाजपा भय-भूख, भ्रष्टाचार व अत्याचार की प्रतिबिंब: कांग्रेस
अवध-पूर्वांचल के विभिन्न जिलों के गाँव-गाँव में प्रचार हेतु सूरत से टीम रवाना होगी
जैसे-जैसे यूपी विधानसभा का चुनाव अवध-पूर्वांचल की ओर बढ़ रहा हैं वैसे-वैसे चुनावी शरगर्मिया तेज़ होती जा रही हैं यूपी चुनाव की धमक सूरत में भी दिखाई पड़ रही हैं कांग्रेस एक के बाद एक नुक्कड़ चौपले लगाकर यूपी में भाजपा को हराने व कांग्रेस को जिताने का आह्वान कर रही हैं। इस सिलसिले में रविवार को शहर के सहारा दरवाजा स्थित सोनिया गांधी नगर में कांग्रेस ने नुक्कड़ चौपाल लगाई।
चौपाल में उपस्थित युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने वक्तव्य देते हुए कहा कि भाजपा भाजपा भय-भूख, भ्रष्टाचार व अत्याचार की प्रतिबिंब बन चुकी हैं चाहे केंद्र की भाजपा सरकार हो या उत्तर प्रदेश की दोनों सरकारों ने जनता को दुख देने के अलावा कुछ नहीं दिया।
आज देश मे महँगाई, बेरोजगारी चरमसीमा पर हैं गरीबों की रसोई दूभर हो गई हैं। जहाँ एक तरफ ८४ फीसदी जनता की आमदनी कम हुई हैं वही दूरी तरफ मुठ्ठीभर पूंजीपतियों व भाजपा की संपत्ति में भारीभरकम वृद्धि हुई हैं। उत्तर प्रदेश पिछले ३२ वर्षों में बेहाल और बदहाल हुआ हैं शिक्षा, स्वास्थ, परिवहन, रोजगार, और कानून व्यवस्था चरमरा गई हैं। उत्तर प्रदेश को उल्टा प्रदेश बनाने वाली सपा, बसपा और भाजपा को वोट की चोट से लोटपोट करने का समय आ गया हैं। ऐसे में कांग्रेस ही विकल्प हैं।
उपस्थित शहर इंटक के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने वक्तव्य देते हुए कहा कि सूरत में उत्तर प्रदेश के प्रवासियों के साथ ट्रेन और प्लेन के मामले में अन्याय हो रहा हैं। सूरत हवाई अड्डे से उत्तर प्रदेश के किसी भी हवाई अड्डे के लिए एक भी सीधी उड़ान नहीं हैं गाँव मे कोई मौत-मैयत हो जाए तो अंतिम दर्शन भी नहीं हो पाता भाजपा के शासन में हमारी कोई सुनवाई नहीं हैं फिर भी कुछ लोग सत्ता पक्ष भाजपा की चमचागिरी और दलाली करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बहुत अन्याय और अत्याचार किया हैं भाजपा ने यूपी में भाजपा एक-एक वोट के लिए तरसा दीजिए और प्रियंका गांधीजी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाइए।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान, शहर इंटक के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, अवधेश मौर्या, अनंजय पांडेय, सत्यदेव निषाद, राजेन्द्र निषाद, प्रदीप निषाद, श्यामदास गुप्ता, रूदल लोध, राजाराम लोध, राममिलन निषाद, श्रीनारायण सिंह सैथवार, संतराम निषाद समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे थे।