
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर बीजेपी नेता सीआर पाटिल ने दिया अहम बयान
गुजरात विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसके साथ ही केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम आज से 2 दिन के लिए गुजरात आ गई है। चुनाव आयोग की टीम ने भाजपा और कांग्रेस के साथ बैठक की और दोनों दलों द्वारा कुछ पेशकश की गई हैं। फिर इन सबके बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सी. आर पाटिल ने चुनाव की तारीखों को लेकर अहम बयान दिया है। पाटिल ने संभावना जताई कि इस बार चुनाव 10-12 दिन पहले हो जाएगा। उन्होंने कहा कि नवंबर के अंत तक चुनाव भी पूरा हो जाएगा।
पाटिल ने कहा मुझे लगता है कि चुनाव नवंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा। साल 2012-2017 में 12 दिसंबर को चुनाव हुए थे। इस बार मुझे विश्वास है कि चुनाव 10 से 12 दिन पहले आ जाएगा। हालांकि किसी ने मुझे यह नहीं बताया। मुझसे किसी ने बात नहीं की। अब पत्रकार मित्र ब्रेकिंग न्यूज चलाएंगे कि अध्यक्ष ने तारीख की घोषणा कर दी है, लेकिन मेरे पास चुनाव की तारीख की घोषणा करने का अधिकार नहीं है।
Gujarat election may take place early : CR Patil https://t.co/3v2MVT0go8 pic.twitter.com/0dXUpdl20r
— DeshGujarat (@DeshGujarat) September 26, 2022
आणंद के अक्षर फार्म विद्यानगर में बीजेपी के नए जिला कार्यालय श्री कमलम के उद्घाटन के मौके पर मौजूद पाटिल ने ऐसा बयान दिया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में करीब 3.50 करोड़ की लागत से बने श्री कमलम के उद्घाटन के मौके पर भाजपा नेता ने इस तरह के संकेत दिए। आनंद अक्षर फार्म में 30,000 से अधिक पेज कमेटी सदस्यों का स्नेह मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।