
धर्म- समाज
एकल श्रीहरि मुंबई द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर संपन्न
मुंबई। वनवासियों के लिए पूरे देश में सराहनीय काम करने वाली संस्था एकल श्रीहरि मुंबई द्वारा स्व. स्वरूप चंद गोयल की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर आज छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (वीटी स्टेशन) के प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 के बीच रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्था की ट्रस्टी डॉ मंजू लोढ़ा, प्रेसिडेंट विजयजी केडिया, महिला अध्यक्ष गीतिका अग्रवाल, मधु, निर्मला, नरेंद्र भंडारी, अलका, मंत्री उषा गोयल,संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण काबरा, राष्ट्रीय संरक्षक गोपाल कंदोई, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मीना अग्रवाल ,मंत्री गोविंद सराफ, गोयल अंकित, गुड्डू भैया समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
डॉ मंजू ने बताया कि संस्था, देशभर में रहने वाले आदि वासियों के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक उत्थान की दिशा में निरंतर काम कर रही है।