
जयपुर। 2 मार्च को जयपुर में बोनारो वस्त्र उत्सव सीजन- 4 का भव्य शुभारंभ हुआ। कोरोना की तीसरी लहर के तत्पश्चात इस तरह का जयपुर में ये पहला व्यापारिक आयोजन है, जो 2-3 मार्च को दो दिन के लिए आयोजित हो रहा है।
लेडीज एवं मैन्स फैशन पर केंद्रित इस उत्सव में आगामी वैवाहिक सीजन से पूर्व आयोजित इस उत्सव में एग्जिबिटर्स द्वारा लटेस्ट कलेक्शन प्रस्तुत किये गए, जिसे व्यापारियों द्वारा खूब सराहा जा रहा है एवं बुकिंग भी करवाई जा रही है।
वस्त्र उत्सव की आयोजक कंपनी श्री गोविन्दम के डायरेक्टर भरत हरियाणी के अनुसार मुख्य रूप से सूरत, मुम्बई एवं जयपुर के सप्लायर्स ने उत्सव में साड़ीज, सूट्स एवं ब्रांडेड सूटिंग-शर्टिंग निर्माताओं ने स्टाल लगाकर अपनी उत्पाद रेंज का मनमोहक डिस्प्ले किया।
फैंसी साड़ीज ब्रान्ड्स एवं सियाराम सूटिंग-शर्टिंग का आकर्षक डिस्प्ले
फ़ोस्टा के महामंत्री चम्पालाल बोथरा ने बताया की वस्त्र उत्सव में सूरत कई नामचीन ब्रान्ड्स ने अपने स्टाल पर फैंसी साड़ीज, लहंगे में वैडिंग एवं पार्टी वियर कलेक्शन पेश किए, जिसे आमंत्रित व्यापरियों ने खूब सराहते हुए जमकर बुकिंग करवाई।
इसी तरह मेंस फैशन ब्रांड सियाराम की ओर से भी सूटिंग-शर्टिंग में व्यापक रेंज प्रस्तुत की गई। वही नई बम्बू शर्टिंग फैब्रिक्स रेंज व्यापारियों द्वारा खूब सराही जा रही है।
उत्सव के पहले दिन के डिस्प्ले में व्यापारियों ने खूबसूरत माहौल में खरीदी का नया अनुभव महसूस किया। अभी तो 3 मार्च का दिन और शेष है राजस्थान के व्यापारियों को जरूर इस मौके का लाभ लेना चाहिए।
आज जयपुर की मेयर सोमय्या गुर्जर ओर सूरत जयपुर के सभी एजेंट , सियाराम ग्रूप ,राजीव अरोरा लघु उद्धयोग , चम्पालाल बोथरा महामंत्री फ़ोस्टा , अजय अजमेरा ने रिबन काटके ओर दीप प्रज्वलित कर exibition का आग़ाज़ किया । बनेरो के भरत जी हरियाणवी ने गुलदस्ता देकर स्वागत अभिनंदन किया ।