
सूरत टेक्सटाइल उद्योग में एक नया और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (आकाश) द्वारा आयोजित बिजनेस आइकॉन अवार्ड ऑफ द ईयर समारोह रविवार, 28 दिसंबर 2025 को भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में देश के 13 राज्यों की प्रमुख कपड़ा मंडियों से सैकड़ों प्रबुद्ध एवं सफल व्यापारी शिरकत करेंगे।
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह डुमस रोड स्थित अवध यूटोपिया में सायं 6:00 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में सूरत के प्रतिष्ठित टेक्सटाइल उद्यमियों के साथ-साथ देशभर से आए कपड़ा व्यवसायी शामिल होंगे।
समारोह को और भी आकर्षक बनाने के लिए फिल्म जगत की जानी-मानी अभिनेत्री भाग्यश्री विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। वह संगठन प्रमुख प्रहलाद अग्रवाल के साथ मिलकर उत्कृष्ट व्यापारियों को जिन्होंने सूरत के व्यापार जगत को नई ऊँचाइयों में पहुंचाने में विशेष योगदान दिया हैं,चाहे वह ट्रेडर्स, हो, या प्रोसेसिंग हाउस हो, आढ़ती हो बिल्डर हो,कलर्स केमिकल हो, या समाज सेवी हो, बिजनेस आइकॉन अवार्ड से सम्मानित करेंगी।
इसके अतिरिक्त बॉलीवुड अभिनेता अमन, ग्रेट इंडियन लाफ्टर शो के लोकप्रिय हास्य कवि गौरव शर्मा तथा म्यूजिक इंडस्ट्री की उन्नति शाह अपनी शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे।
इस प्रकार यह समारोह न केवल सम्मान का मंच बनेगा, बल्कि सूरत के टेक्सटाइल व्यापार को और अधिक सुरक्षित, संगठित एवं समृद्ध बनाने की दिशा में एक अहम कदम सिद्ध होगा।पूरे भारत वर्ष में सूरत के कपड़ा उद्योग को बढावा देने के लिए और सूरत को नई आधुनिक पहचान देने के लिये AKAS पूर्ण रूप से सक्रिय हो चुकी हैं l



