
राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा में राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा शिविर का आयोजन
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत ) राजकीय महाविद्यालय गोगुन्दा उदयपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी शंकर लाल ढोली ने बताया की शिविर के चतुर्थ दिवस पर राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के राजनीति शास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डा वैशाली देवपुरा ने व्यक्ति के जीवन मे अभिरुचि के महत्व को बताते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर को स्वयंसेवकों मे रुचि को जगाने, उसे पहचानने एवं उसे विकसित करने का प्लेटफार्म बताया।
डा देवपुरा ने बताया की व्यक्ति के जीवन की जीवंतता उसके रुचिपुर्ण कार्य मे परिलक्षित होती है। सर पद्मपत सिघानिया विश्वविद्यालय की अग्रेजी विषय की प्रोफेसर डा शिबानी भट्टाचार्य ने संप्रेषण दक्षता एवं व्यक्तित्व विकास पर अपना व्याख्यान दिया।
डा भट्टाचार्य द्वारा संप्रेषण के विभिन्न प्रकार व श्रेष्ठ संप्रेषण की आवश्यकता एवं महत्व को शिविरार्थियो को स्पष्ट किया। दोनो ही अतिथियों के व्याख्यान अत्यंत रुचिपुर्ण एवं उत्साहवर्धक रहे।
स्वयंसेवकों ने जागरुकता रैली निकाली एवं आमजनों को संक्रामक बिमारियों के प्रति सावचेत किया। शिविर मे महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्य डा नवीन कुमार झा , सहायक आचार्य सरोज कुमार इत्यादि उपस्थित थे।