धर्म- समाज

लड्डूगोपाल का जन्मोत्सव मनाया

सूरत, भटार रोड स्थित सूर्या प्लाजा सोसायटी में लड्डूगोपाल का तीसरा जन्मोत्सव अग्रवाल परिवार द्वारा मनाया गया | इस अवसर पर लड्डूगोपाल की मनमोहक झांकी सजाई गयी |

श्रृंगारित दरबार के समक्ष महिलाओं द्वारा “लड्डूगोपाल, तू इतना ना करियो श्रृंगार, नज़र तोहे लग जाएगी” सहित अनेकों भजनों की प्रस्तुति दी गयी | जन्मोत्सव के मौके पर अनेकों महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा ने उपस्थित रही | अंत में सभी को प्रसाद का वितरण किया गया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button