धर्म- समाज
जननायक छत्रपति शिवाजी महाराज की 393 वी जयंती मनायी
सूरत। मराठी सेवा समिति एवं उत्सव समिति, सुडा सहकार रेजीडेंसी सूरत द्वारा जननायक छत्रपति शिवाजी महाराज की 393 वी जयंती मनायी गयी। जिसमें वकृत्व स्पर्धा तथा स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के तौर पर भरारी फाउंडेशन के संस्थापक नितिन सैंदाने को आमंत्रित किया गया था। जिन्होंने शिवराय से लेकर भीमराय विषय लेकर प्रबोधन किया। वक्तृत्व स्पर्धा में विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष के तौर पर सिमरन कौर, ममताबेन लिलियावाला, संजय पाटिल, संजय लोटन पाटिल, रतिलाल पाटिल, कुणालभाई सोनवणे आदि अतिथि उपस्थित थे। मुख्यवक्ता नितिन सैंदाने ने आयोजक मराठी सेवा समिति और उत्सव समिति के आभार व्यक्त किया और शिवजयंती के अवसर पर सबको शुभकामनाएं दी।