
केमिकल कांड: बोटाद, अहमदाबाद ग्रामीण एसपी का तबादला, पीएसआई समेत 5 पुलिसकर्मी निलंबित
जहरीली शराब कांड में अभी तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है। अब इस मामले में गृह विभाग हरकत में आ गया है। गृह विभाग ने एसपी स्तर के 2 अधिकारियों का तबादला कर दिया है और पीएसआई समेत 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बोटाद के एसपी करण राज वाघेला और अहमदाबाद ग्रामीण एसपी वीरेंद्र सिंह यादव का तबादला कर दिया गया है।
बोटाद के डीवाईएसपी एसके त्रिवेदी को निलंबित कर दिया गया है और ढोलका के डीवाईएसपी एनवी पटेल को भी निलंबित कर दिया गया है। बरवाला के पीएसआई भगीरथ सिंह वाला और करायारानपुर के पीएसआई शैलेंद्र सिंह राणा को भी निलंबित कर दिया गया है।
25 जुलाई सोमवार को पहली मौत बरवाला के रोजिद गांव में हुई। उसके बाद धीरे-धीरे मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया और मंगलवार यानी 26 तारीख को मरने वालों की संख्या 55 हो गई। गतरोज जहां दो और लोगों की मौत हुई, वहीं अब तक मरने वालों का कुल आंकड़ा 57 पहुंच गया है।
बरवाला तालुका के रोजिद गांव में 12 लोगों की मौत हुई थी। वहीं रानपुर तालुका के 8 लोगों की नशा करने पर मौत हो गई। जहरीली शराब कांड के मृतकों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं।