
CISF यूनिट–सूरत हवाई अड्डे द्वारा ‘360° ट्रांसफॉर्मेशन ट्रेनिंग और मोटिवेशनल टॉक’ विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
सूरत: CISF यूनिट, सूरत हवाई अड्डे द्वारा ‘360° ट्रांसफॉर्मेशन ट्रेनिंग और मोटिवेशनल टॉक’ विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन बिहेवियरल ट्रेनिंग एक्सपर्ट तथा ‘स्टार्ट सीखना’ की संस्थापक सुश्री स्वाति बंसल द्वारा किया गया। उन्होंने अपने शोध और अनुभव के आधार पर प्राचीन अंकशास्त्र को आधुनिक मानव मनोविज्ञान के सिद्धांतों के साथ जोड़ते हुए कुल 49 CISF कर्मियों को मानव विचार, भावनाओं और व्यवहार पर गहन एवं व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ड्यूटी के लंबे घंटों और व्यावसायिक दबाव की चुनौतियों के दौरान कर्मचारियों में स्वास्थ्य, अनुशासन, फोकस तथा नेतृत्व ऊर्जा का पुनः संचार करना था। साथ ही कार्यस्थल पर सकारात्मकता, टीम भावना और सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करना भी इसका उद्देश्य रहा। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने सीखे गए कौशलों को अपने व्यक्तिगत एवं व्यावसायिक जीवन में अपनाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।



