शहर भाजपा जगह – जगहों पर करेगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत
अलग अलग छह पॉइंट बनाकर विधायकों सौंपी जिम्मेदारी
सूरत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 17 दिसंबर को दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाई “डायमंड बूस” और सूरत महानगर में शुरू होनेवाले “इंटरनेशनल एयर टर्मिनल” का उद्घाटन किया जाएगा, ऐसे में शहर भाजपा भी प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी कर रहा है। जिसके तहत आज सूरत शहर अध्यक्ष निरंजन ज़ांज़मेरा के नेतृत्व में सूरत शहर के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक पंडित दीनदयाल भवन में बुलाई गई। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए शहर भाजपा की ओर से छह पॉइंट बनाए गए हैं, जिसमें सूरत शहर भाजपा के अध्यक्ष, प्रभारी, महामंत्री, विधायक, पार्टी संगठन के पदाधिकारी, पालिका के पदाधिकारी, नगर सेवक एवं अन्य नेता, कार्यकर्ता एवं नगरवासियों की बड़ी उपस्थिति रहेगी।
आज की बैठक में गुजरात प्रदेश के उपाध्यक्ष जनकभाई बगदानावाला, विधायक, पदाधिकारी, नगर सेवक और कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इन जगहों पर किया जाएगा स्वागत
- ओएनजीसी ब्रिज,बाएं मुड़कर वी.आई.पी. की ओर रोड कॉर्नर
- ओ.पी. फार्म हाउस के सामने
- मनभरी फार्म हाउस के पास
- रोड मटेरियल डिपो के पास
- डालमिया फार्म हाउस के बाद आगे सर्विस रोड
- सीबी पटेल क्रिकेट स्टेडियम के पास